Post Office FD Scheme: डाकघर द्वारा संचालित सबसे अधिक ब्याज दर रिटर्न करने वाली पोस्ट ऑफिस Fd स्कीम के तहत यदि आप एकमुश्त ₹50000 तक का निवेश करते हैं तो आपको 5 सालों में मैच्योरिटी के समय बेहतरीन रिटर्न मिलने वाला है। इसके आलावा इस स्कीम में यदि आप मैच्योरिटी अवधि से पहले भी निवेश राशि की निकासी करना चाहते हैं तो यह भी इस स्कीम के तहत संभव है। इसलिए निवेशकों के ज्यादा लचीले हैं।
₹100 प्रतिदिन जमा करने पर मिलेंगे 8,59,500 रुपए, जाने कैसे?
Post Office FD Scheme क्या है?
एफडी स्कीम भारतीय डाक विभाग द्वारा संचालित एक निवेश स्कीम है। जिसमें निवेशकों को आम स्कीम की तुलना में थोड़ा अधिक 7.5 प्रतिशत ब्याज राशि के साथ निवेश राशि रिटर्न करती है। इसके आलावा सुरक्षित ब्याज सहित निवेश राशि रिटर्न की गारंटी देती है। इसी बजह से निवेशकों को FD स्कीम एक लचीले और परफेक्ट स्कीम नज़र आ रही है।
₹50000 जमा करने पर 5 सालों में मिलेंगे इतने रुपए
पोस्ट ऑफिस FD (Fixed Deposite ) Scheme स्कीम के तहत आप हर महीने 1000 रुपए की निवेश से शुरू कर सकते हैं। और अधिकतम निवेश करने की कोई सीमा नहीं है। ऐसे में अगर आप ₹50,000 एकमुश्त 5 साल की मैच्योरिटी अवधि के लिए करते निवेश करते हैं। तो आपके द्वारा निवेश राशि पर पोस्ट ऑफिस की तरफ से 7.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर देते है। तो 5 सालों की मैच्योरिटी के समय कुल 72,497 की रिटर्न राशि मिलेगा।
मात्र इतना रुपया जमा करने पर 2 साल में मिलेंगे 2,20,442 रुपये
मैच्योरिटी के पहले निकासी के नियम
पोस्ट ऑफिस की FD Scheme में 1, 2, 3 और 5 सालों की मैच्योरिटी अवधि होती है। लेकिन अगर आप 5 सालों की मैच्योरिटी अवधि को चुनकर उससे पहले ही राशि निकासी करना चाहते हैं तो आपको पोस्ट ऑफिस की तरफ से मिलने वाली व्यास राशि में कुछ कटौती कर निवेश पर भी ब्याज राशि मिलेगा। ध्यान रहे कि, FD खाता खुलवाने के 6 महीने बाद ही मैच्योरिटी अवधि से पहले निकासी कर सकते हैं।
निवेश पर मिलने वाले ब्याज दरों में परिवर्तन
पोस्ट ऑफिस अपनी निवेश धनराशि पर ब्याज दरे सरकार द्वारा तय की जाती है। ऐसे में कभी ब्याज दर काम हो जाते है, तो निवेश पर असर हो सकता है। इसलिए आप निवेश से पहले एक्सपीरियंस या किसी जानकर व्यक्ति से पूरी जानकरी जान लें। उसके बाद ही निवेश की प्रक्रिया को शुरू करें।