Ladli Behna Yojana December Installment: लाडली बहना योजना के माध्यम से सभी पात्र महिलाओं को हर महीने क़िस्त राशि भेजी जाती है। जबकि नवंबर महीने यानि 18वीं क़िस्त महिलाओं को मिलने के बाद दिसंबर महीने यानि 19वीं क़िस्त की राशि का इंतजार कर रही थी। जोकि 11 दिसंबर को 1250 रुपए के रूप में भेजी जाएगी। आपको बता दे कि, नवंबर महीने की क़िस्त 9 नवंबर को 1.29 करोड़ महिलाओं के खाते में 1574 करोड रुपए की लागत से भेजी गई थी।
Ladli Behna Yojana December Installment कब आएगी?
लाडली बहना योजना के लाभार्थी महिलाओं को बता दे कि, 19वीं क़िस्त की राशि यानि दिसंबर महीने की क़िस्त 11 दिसंबर को 1250 के रूप में भेजी जाएगी। 11 दिसंबर को इसलिए, क्योंकि मध्यप्रदेश में 11 दिसंबर से 26 दिसंबर तक जन-कल्याण जैसी बड़ी त्यौहार है इसी को देखते हुए, त्योहारों पर 19वीं किस्त की राशि भेजकर ख़ुशी की अवसर प्रदान करना चाहते हैं।
जाने 3.0 के लिए आवेदन कब शुरू होंगे? ऐसे करें आवेदन
December Installment में कितने रुपए मिलेगी?
हर महीने की तरह Ladli Behna Yojana December Installment यानी 19वीं Installment में भी 1250 रुपए के ही क़िस्त राशि मिलेगी। क्योंकि अब तक क़िस्त राशि को बढ़ाने को लेकर तो चर्चा हुई है। लेकिन महिलाओं के खातें में 1250 से अधिक की क़िस्त कब भेजी जाएगी, इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इतना तो कन्फर्म है कि, 19वीं यानि दिसंबर Installment में महिलाओं को ₹1250 की क़िस्त ही मिलने वाली है।
9 दिसंबर को भेजी जानी थी 19वीं क़िस्त की राशि
9 नवंबर को नवंबर महीने यानी 18वीं किस्त की राशि भेजी जानी के बाद जब दिसंबर महीने यानी 19वीं किस्त की राशि भेजने की बारी आती है.तो सूत्रों के हवाले से पता चलता है कि, दिसंबर महीने की क़िस्त राशि 9 दिसंबर को ही भेजी जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं होता है और 11 दिसंबर को दिसंबर महीने यानी 19वीं किस्त की राशि भेजी जाने की कन्फर्म तिथि घोषित होती है।
December Installment Status Check
अगर आप लाडली बहना योजना के दिसंबर महीने का Installment स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई प्रक्रियाओं को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके चेक कर सकते हैं।
- सर्वप्रथम योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
- उसके पेज पर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति वाले लिंक पर क्लिक कर दें।
- नया पेज खुलेगा, जिसमें आवेदन पंजीकरण या समग्र आईडी को दर्ज करें।
- अब कैप्चा कोड को भरें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रर मोबाइल नंबर पर एक OTP गिरेगा, जिससे वेरीफाई करें।
- अब दिसंबर के भुगतान की स्थिति चेक कर सकते हैं।