PM Awas Yojana Urban 2.0: माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अब स्पेशली शहरी क्षेत्र के परिवारों को नए बनाने के लिए PM Awas Yojana Urban 2.0 के माध्यम से 2.5 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना को 1 सितम्बर को लांच किया गया है। इसके तुरंत बाद ही शहरी क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को सूचित भी किया जा चुका है कि, आप समय रहते हुए, जल्द से जल्द आवेदन कर लाभार्थी बन सकते हैं।
ध्यान रहे कि, इस योजनाके माध्यम से देश के अनुसूचित जनजाति/जाति झुग्गी झोपड़ी निवासी, विधवा, विकलांग, स्ट्रीट, सफाई कर्मी, वेंडर्स, कारीगर अल्प संख्या और अन्य पिछडी जाति जैसी निम्न माध्यम वर्ग के परिवार को ही लाभ दिया जाएगा।
नया घर बनाने के लिए मिलेगा 1 लाख 20 हजार रूपए, नए रजिस्ट्रेशन शुरू
PM Awas Yojana Urban 2.0
पीएम आवास योजना Urban 2.0 के माध्यम से शहरी क्षेत्र के परिवारों को 2.5 लाख रुपए प्रदान किया जाएगा। इसके लिए भारत सरकार ने 147 बैंकों के साथ समझौता भी कर चुके हैं। यही नहीं लाभार्थी परिवारों को बैंक के द्वारा लोन लेने पर उन्हें सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी। यह आवास योजना की राशि परिवार के मुख्य सदस्यों के खाते में सीधे डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दी जाएगी। ऐसे में परिवार के आवेदक व्यक्ति का बैंक खाते आधार से लिंक लिंग एवं डीबीडी सक्रिय करावा लें।
PM Awas Yojana Urban 2.0 Eligibility
- आवेदक परिवार भारत देश का मूल निवासी पर पात्र हैं।
- आवेदक परिवार के पास पहले से पक्के महाकाल नहीं होने पर पात्र होंगे।
- आवेदक परिवार के वार्षिक आय निम्नलिखित श्रेणी में होने चाहिए:- EWS वर्ग के परिवारों के लिए सालाना आय 3 लाख तक पात्र माने जाएंगे।
- LIG वर्ग के परिवारों के लिए सालाना आय 3 लाख रुपए से 6 लाख तक पात्र होंगे।
- MIG वर्ग के परिवारों के लिए सालाना आय 6 लाख रुपए से 9 लाख तक पात्र है।
PM Awas Yojana Urban 2.0 Document
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान पत्र (जैसे-: वोटर आईडी, पैन कार्ड)
- बैंक खाता (आधार से लिंक)।
पीएम आवास योजना की ग्रामीण लिस्ट जारी, जल्दी चेक करें अपना नाम
PM Awas Yojana Urban 2.0 Online Apply कैसे करें?
- आवेदन हेतु सर्वप्रथम PMAY-U की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- होम पेज पर आपको “Citizen Assessment” के लिंक पर क्लिक करना है।
- अब नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको दो ऑप्शन “For Slum Dwellers” और “Benefits Under 3 Components” दिखाई देगा, इनमें से किसी एक का अपनी श्रेणी के अनुसार चयन कर लेना है ।
- इसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करके सेंड ओटीपी के बटन पर क्लिक करना है।
- अब दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिससे वेरीफाई कर लेना है। वे
- रीफाई करते ही एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा, जहां व्यक्तिगत सभी जानकारी को भर देना है।
- उसके बाद फार्म के साथ डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देना है।
- इतने करने के बाद आपको कैप्चा कोड का विवरण दर्ज कर आवेदन फार्म जमा करना है।
- जमा के बाद उसका आवेदन संख्या आप प्राप्त कर सकेंगे।
- और इस आवेदन संख्या को आप सुरक्षित रख लें। ताकि आप आवेदन की स्थिति बाद में जांच सकेंगे।