Post Office RD Scheme: आगर आप भी अपने हर दिन के छोटी-सी रकम की जमा से किसी पोस्ट ऑफिस के स्कीम के तहत निवेश कर एक बड़ी फंड प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपके लिए Post Office RD Scheme एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। जिसके तहत अगर आप हर महीने ₹1500 की निवेश करते हैं तो आपको लाखों से अधिक रुपए तक का रिफंड की वापसी की जाएगी।
80,000 के निवेश पर मिलेंगे 35,000 से अधिक का ब्याज राशि
Post Office RD Scheme क्या है?
अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दे कि, पोस्ट ऑफिस द्वारा बहुत सारी स्कीम संचालित की जा रही है। उसमें से एक RD Scheme भी काफी चर्चित है। जिसके तहत निवेशकों को मैच्योरिटी अवध के समय ब्याज राशि सहित निवेश धनराशि की गारंटी रिटर्न की जाती है। ऐसे में निवेशकों को चिंतित करने की आवश्यकता नहीं होती है। इसके आलावा आपको मैच्योरिटी अवधि से पहले भी राशि के निकासी की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
मात्र 5 साल में मिलेंगे 7 लाख 24 हजार रुपए, जानें कैसे
RD Scheme के तहत निवेश कैसे करें?
पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित RD स्कीम के तहत निवेश करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए पोस्ट ऑफिस में सिंगल या जॉइंट अकाउंट खुलवाने होंगे। उसके बाद ही आप निवेश की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत आप हर महीने कम से कम ₹100 की निवेश से शुरू कर सकते हैं।
हिल जाएंगे दिमाग, FD और RD से दोगुणे तक का ब्याज
RD Scheme खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पंजीकृत मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो।
RD Scheme में हर महीने 1500 के निवेश पर कितने रुपए मिलेंगे?
अगर आप RD स्कीम के तहत हर महीने ₹1500 की निवेश 5 सालों की मैच्योरिटी अवधि को देखते हुए करते हैं। तो आपके द्वारा 5 सालों में कुल ₹90,000 की राशि का निवेश होगा। इसी निवेश राशि पर तो आपको पोस्ट ऑफिस की तरफ से वर्तमान 6.7% की वार्षिक ब्याज दर के आधार पर कुल ₹1,07,050 की राशि रिटर्न की जाएगी। जिसमें आपको ₹17,050 का ब्याज राशि का लाभ होगा।