Post Office RD Scheme: अगर आप पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित पोस्ट ऑफिस RD स्कीम के तहत हर महीने एक निश्चित राशि के रूप में निवेश करते हैं तो, आपको पोस्ट ऑफिस की ओर से अलग-अलग सालों के निवेश अवधि पर अलग-अलग ब्याज राशि प्रदान की जाती है। जिसमें अगर आप 5 सालों की अवधि के लिए निवेश करते हैं तो आपको 6.7% ब्याज दर दी जा रही है।
इस स्कीम के तहत ₹100 की निवेश से शुरू कर सकते हैं और 10 के गुणक में किसी भी राशि का निवेश कर सकते हैं। जबकि निवेश की कोई अधिकतम सीमा तय ही नहीं की गई है। एक बार खाता खुलवाने के बाद निवेशको को नियमित रूप से हर महीने मैच्योरिटी तक राशि निवेश करनी होते हैं।
मात्र ₹150 रोजाना निवेश पर मिलेंगे ₹3,21,147 रुपए
Post Office RD Scheme क्या है?
पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित RD स्कीम एक सरकारी स्कीम है। जिसके तहत देश के सभी वर्ग के आय वाले लोग एक छोटी सी रकम के रूप में निश्चित राशि निवेश कर मैच्योरिटी के समय सुरक्षित रिफंड राशि प्राप्त कर सकती है। इसके आलावा निवेशक अपने अनुसार 1, 2, 3 और 5 सालों में से किसी एक निवेश अवधि के विकल्प चुन सकते हैं।
आपकी अधिक जानकारी के लिए बता दे कि, इस स्कीम में ब्याज राशि सरकार द्वारा हर 3 महीने में निर्धारित की जाती है। ऐसे में वर्तमान ब्याज राशि में अनुसार बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। हालांकि वर्तमान में 5 सालों की निवेश धन राशि पर 6.7% ब्याज दर प्रदान की जा रही है।
हर महीने ₹1500 के निवेश पर 5 सालों में मिलेंगे, लाखों से अधिक
हर महीने ₹5000 के निवेश पर कितने मिलेंगे?
अगर आप पोस्ट ऑफिस के RD स्कीम के तहत हर महीने ₹5000 करते हैं तो आपके द्वारा 5 सालों में कुल ₹3,00,000 का धनराशि निवेश हो जायेगा। इसी निवेश धनराशि पर पोस्ट ऑफिस द्वारा आपको 6.7% ब्याज दर के आधार पर मैच्योरिटी के समय यानी 5 सालों में कुल 3,56,830 की राशि का रिटर्न की जाएगी।
जिसमें आपके द्वारा जमा की गई कुल ₹300000 और ब्याज के रूप में 56,830 की राशि का रिटर्न मिलेगा। इस प्रकार आप पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम के तहत हर महीने ₹5000 की राशि के निवेश से 56,000 से अधिक रुपए तक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।