Post Office Sukanya Samriddhi Yojana Monthly 1000: अगर आप भी अपने स्टार्टअप बिजनेस को भविष्य में बहुत अधिक राशि निवेश कर एक बड़ी बिजनेस के तौर पर देखना चाहते हैं या फिर अपने बच्चियों को युवा होने पर ढेर सारी खर्च से चिंतित रहते हैं तो,आप भारत सरकार द्वारा शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना के तहत सालाना कम से कम 250 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक की निवेश कर बच्चियों को युवा होते-होते एक बड़ी रकम की राशि बना सकते हैं।
अगर आप कोई ऐसे काम करते हैं जिससे आपको मिलने वाली राशि आपके खर्च होने के बाद भी बच जाते हैं तो ऐसी राशि को आप इस योजना के तहत छोटी-छोटी रकम के रूप में जमा करके एक बड़ी फंड बना सकते हैं। जिसका प्रयोग आप अपने भविष्य में बड़ी बिजनेस के तौर पर या फिर अपनी बच्चियों के शिक्षा एवं विशेष कर शादी के अवसर पर खर्च कर सकते हैं।
आगे की इस लेख में आप सुकन्या समृद्धि योजना से संबंधित पूरी जानकारी विस्तार से जानने वाले हैं। जिसके बाद आप खुद डिसाइड कर पाएंगे कि, आपको सुकन्या समृद्धि योजना के तहत छोटी सी रकम को निवेश करने के क्या फायदे हैं एवं करना चाहिए, या नहीं। तो चलिए आगे की इस लेख में तक बने रहते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने पर 21 साल की बेटियों को मिलेगा ₹25 लाख
Sukanya Samriddhi Yojana 2024 (SSY Scheme)
भारत सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत 22 जनवरी 2015 को किया गया था। इस योजना के तहत माता-पिता अपनी बेटी की भविष्य को सुरक्षित रखने के के लिए सालाना कम से कम 250 रुपए और अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते है।
बेटियों के माता-पिता को इस योजना के तहत निवेश करने के लिए अपनी बेटी के नाम पर खाता खुलवाने होंगे। साथी आपको बता दे कि, इस योजना के तहत आप अपनी बेटी के नाम का खाता उनकी 10 साल की उम्र के पहले खुलवा सकते हैं। इस योजना की मैच्योरिटी 21 साल की होती है। इस योजना के तहत पहले खातें में जमा राशि पर 7.6% की दर से वार्षिक ब्याज प्रदान किया जा रहा था। लेकिन अब उसे बढ़ाकर 8.2% ब्याज दर प्रदान किया जा रहा है।
Sukanya Samriddhi Yojana 2024 Overview
योजना का नाम | सुकन्या समृद्धि योजना |
शुरू की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
योजना शुभारंभ तिथि | 22 जनवरी 2015 |
लाभार्थी | जन्म से से 10 वर्ष की बालिकाएं |
उद्देश्य | बेटियों की भविष्य के खर्चे की पूर्ति कराने हेतु |
निवेश राशि | न्यूनतम 250, अधिकतम 1.5 लाख |
निवेश अवधि | 15 वर्ष तक |
वर्तमान वर्ष में ब्याज दर की राशि | 8.2% |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.india.gov.in/sukanya-samriddhi |
सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य
सुकन्या समृद्धि योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है कि, बालिकाओं के माता-पिता उनके स्वच्छ भविष्य के लिए एक छोटी राशि निवेश करके अपनी बच्चियों बच्चों की आगे की पढ़ाई एवं शादी विवाह के लिए एक बड़ी राशि जमा कर सकती है। इस योजना के तहत न्यूनतम निवेश की राशि इतनी कम है कि कोई भी अभिभावक अपने बच्चों के लिए निवेश करना चाहेगी और अपनी बच्चियों की भविष्य को सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की कोशिश करेगी। इससे देश की बालिका स्वतंत्र एवं सुरक्षित रहेगी।
8.2 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ
इस स्कीम में बेटी के नाम पर निवेश करने की न्यूनतम सीमा 250 रुपए सालाना के हिसाब से और अधिकतम निवेश की सीमा को 150000 रूपए के हिसाब से बनाया गया है। इसके साथ ही इस स्कीम पर बेटियों को मौजूदा समय में भारत सरकार की तरफ से 8.2 फ़ीसदी की ब्याज दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है।
शुरुआत में सरकार की तरफ से इस स्कीम में इतनी अधिक ब्याज दरों का लाभ नहीं दिया जाता था। लेकिन अब सरकार ने इस स्कीम में मिलने वाले ब्याज दरों में इजाफा किया है, जिससे बेटियों को मैच्योरिटी पर मिलने वाले लाभ में काफी ज्यादा लाभ दिया जाएगा। अगर आप बेटी के पिता है तो आपके लिए निवेश करने का यह सुनहरा मौका है और इसके चलते आप अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी के खर्चों की चिंता से मुक्त हो सकते हैं।
हर महीने 1 हजार निवेश पर इतना मिलेगा
सुकन्या समृद्धि योजना में अगर आप अपनी बेटी के नाम से निवेश शुरू किया है और आप हर महीने के हिसाब से ₹1000 की राशि जमा करते हैं। तो आपको यह लगातार 15 साल तक राशि जमा करनी होगी। 1000 महीने के हिसाब से आपका हर साल ₹12000 जमा होता है और यह आपको 15 साल तक जमा करना होगा। 15 साल में आप अपनी बेटी के खाते में कुल 3 लाख 74 हजार 206 रूपए का निवेश करते हैं।
अब सरकार की तरफ से इस 3 लाख 74 हजार 206 रूपए पर 8.2 फ़ीसदी की ब्याज दर से आपको लाभ दिया जाता है। आपको बता दे कि 15 साल के निवेश के बाद मैच्योरिटी की अवधि 21 साल होने पर ही होती है। यानी 15 साल निवेश के बाद में इसके 6 साल के बाद सरकार मैच्योरिटी का लाभ देती है। मैच्योरिटी के समय सरकार की तरफ से आपको कुल 5 लाख 54 हजार 206 रूपए का लाभ देती है और इस पैसे में आपके द्वारा निवेश की गई राशि भी शामिल है और बाकी ब्याज का पैसा भी शामिल होता है।
कितना कर सकते है निवेश
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अगर आप अपनी बेटी के नाम से खाता खुलवाते हैं। तो आपको बता दे कि साल में आप अधिकतम डेढ़ लाख रुपए तक इसमें जमा कर सकते हैं और न्यूनतम राशि 250 रुपए तक आप जमा कर सकते हैं। इससे कम या ज्यादा आप जमा नहीं कर सकते हैं। यह सालाना के आधार पर निर्धारित की गई है। डेढ़ लाख रुपए तक सालाना जमा करने पर आपको टैक्स में भी छूट मिलती है।
सुकन्या समृद्धि योजना की विशेषताएं
- इस योजना के तहत अभिभावक अपने बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए बचत खाता खोल सकते हैं।
- योजना के अंतर्गत एक परिवार से दो कन्याओं का खाता खुलवाया जा सकता है।
- इस योजना के तहत खोले गए बचत खाते का संचालन बालिका के माता-पिता 10 वर्ष की आयु तक कर सकते हैं।
- बालिका के माता-पिता द्वारा खोले गए खाते में प्रति वर्ष न्यूनतम ₹250 से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं।
- सुकन्या योजना के तहत खोले गए खाते में खाताधारक को 15 साल तक निवेश करना अनिवार्य है।
- बालिका के नाम से खाता खुलवाने के बाद यदि कोई राशि जमा नहीं की जाती है तो खाते पर प्रतिवर्ष ₹50 का पेनल्टी लगाया जाता है।
- यदि माता पिता अपनी बेटी की उच्च शिक्षा के लिए इस खाते में जमा राशि को निकालना चाहते हैं तो कन्या की 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद जमा राशि का 50% निकाल सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ
- इस योजना के तहत बेटियों के नाम का खाता खुलवा कर कम से कम राशि निवेश करके अपने बेटियों के भविष्य के लिए बहुत बड़ी राशि प्राप्त किया जा सकता है।
- यह योजना एक सरकारी योजना है जिस कारण रिटर्न राशि की गारंटी होती है।
- इस योजना के तहत निवेशकों को 8.2% के ब्याज प्रदान की जा रही है, जो कि किसी भी योजनाओं की तुलना में अधिक है।
- इस योजना के तहत खाता खुलवाने पर आपको इनकम टैक्स एक्ट के अनुसार टैक्स में भी छूट दी जाती है।
- इस योजना के तहत मैच्योरिटी के पहले भी निकासी की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
सुकन्या समृद्धि योजना के पात्रता
- सुकन्या समृद्धि योजना खाता केवल बालिका के नाम पर माता-पिता या कानूनी अभिभावकों द्वारा खोला जा सकता है।
- सुकन्या खाता खोलते समय बालिका की उम्र 10 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- एक परिवार को सुकन्या समृद्धि योजना के तहत केवल दो खाता खोलने की अनुमति मिलेगी।
- एक बालिका के नाम पर एक से अधिक सुकन्या समृद्धि खाता नहीं खोला जा सकता है।
- यदि पहली बार दो बेटियों का जन्म होने के बाद दूसरी बार दो बेटियों का जन्म होने की स्थिति में, तीन बेटियों का अनुमान लगाया जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए डॉक्यूमेंट
- निवास प्रमाण पत्र
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- माता पिता का आधार कार्ड / पैन कार्ड / पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
सुकन्या समृद्धि योजना 2024 के तहत खाता कैसे खुलवाएं?
अगर आप भी अपनी बेटी के नाम पर सुकन्या अकाउंट खुलवाकर एक बड़ी फंड जमा करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई प्रक्रियाओं की सहायता से खाता खुलवा सकते हैं। यह प्रक्रिया पोस्ट ऑफिस बैंक अकाउंट की बताई गई है। यदि आप किसी अन्य बैंक खाता खुलवाना चाहते हैं तो, उसकी प्रक्रिया अलग हो सकती है। यह प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।
- सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बचत खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी डाकघर में जाना होगा।
- इसके बाद आपको वहां किसी कर्मचारी से सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में आवश्यक जानकारी के साथ इस योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- इसके बाद आपको इस आवेदन फार्म को ध्यान पूर्वक पढ़कर सही सही भरना होगा।
- इसके बाद आपसे मांगे के सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी को इस आवेदन फार्म के साथ अटैच करना होगा।
- अब आपको इस आवेदन फार्म को इस डाकघर में जमा करवा देना होगा।
- इसके बाद डाक विभाग द्वारा आपके आवेदन फार्म की जांच की जाएगी, यदि आपकी जांच सफल रही तो इस योजना के तहत आपकी बेटी के नाम से बैंक खाता स्थापित कर दिया जाएगा।
- इसके बाद आप इस खाते में निवेश कर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
डिस्क्लेमर: mahtarivandana.com वेबसाइट पर हम अपने सभी पाठकों के लिए जानकारी उपलब्ध कराते हैं। इसमें हम डाकघर, बैंक और अन्य वित्तीय योजनाओं की भी जानकारी देते हैं। लेकिन यह निवेश करने की सलाह नहीं है। अगर आप किसी भी योजना में निवेश करना चाहते हैं, तो निवेश से पहले उसे क्षेत्र के वित्तीय सलाहकार या फिर उसे विभाग के संबंधित अधिकारी से अधिक जानकारी जरूर प्राप्त करें, उसके बाद ही निवेश करें।