SBI RD Yojana: 10,000 निवेश करने पर मिलेंगे 7,09,902 रुपए, इतने सालों में

SBI RD Yojana: SBI द्वारा संचालित SBI RD Yojana के तहत निवेशकों को कम अवधि एवं कम से कम रुपए की निवेश राशि से एक बड़ी फंड तैयार करने के उद्देश्य बेहतरीन है। जिसके तहत निवेशकों को निवेश धनराशि पर गारंटीड रिटर्न के साथ ब्याज सहित राशि की वापसी की जाएगी।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now

मात्र ₹5000 के हर महीने के निवेश पर, 7 लाख से अधिक की कमाई

Join WhatsApp Group!

SBI RD Yojana क्या है?

SBI RD योजना भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित किया जा रहे एक बचत योजना है। जिसके तहत एक छोटी सी निवेश से बहुत बड़ी फंड प्राप्त कर सकते हैं। वह भी एक लंबी अवधि में नहीं बल्कि 3 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक की अवधि में जोकि निवेश के लिए एक परफेक्ट अवधी वर्ष है। इस दौरान निवेशको 6.50% से लेकर 7% तक ब्याज दर प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक को 0.50% प्रतिशत अतरिक्त ब्याज दिए जाएंगे।

मात्र ₹150 रोजाना निवेश पर मिलेंगे ₹3,21,147 रुपए इतने सालों में

हर महीने ₹10000 निवेश पर कितने की रिटर्न होगी?

अगर आप 5 सालों की निवेश अवधि के लिए हर महीने ₹10,000 की निवेश करते हैं। तो आपके द्वारा 5 सालों में कुल ₹6,00,000 निवेश होंगे। इसी निवेश धनराशि पर आपको यदि SBI द्वारा से 6.50% ब्याज दर के आधार पर ब्याज प्रदान करते है। तो आपको मैच्योरिटी के समय कुल ₹7, 09,902 की राशि रिटर्न की जाएगी। जिसमें आपको 1, 09,902 रुपए का ब्याज राशि मिलेगा।

हर महीने 5000 रुपये की निवेश पर मिलेंगे 3,56,830 रुपये

RD अकाउंट कैसे खुलवाएं?

SBI RD अकाउंट खुलवाने के लिए आप ऑनलाइन माध्यमों में अपनी सभी दस्तावेजों को SBI शाखा में लेकर जाए। और खाता खुलवाने का फॉर्म भर के खाता खुलवा सकते हैं। उसके बाद खता सक्रिय होने पर मासिक राशि का भुकतान कर सकते है। वहीं ऑफलाइन में आप SBI YONO या इंटरनेट बैंकिंग की सहायता ले सकते है। जिसमें आप खाता खुलवाने का विकल्प चुनकर मासिक राशि और अवधि का चयन करें। उसके बाद पेमेंट मेथड सेट करके खाता सक्रिय करें।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now

Leave a Comment