Mahtari Vandana Yojana 2nd Round Form: महतारी वंदना योजना के पहले चरण में आवेदन से वंचित सभी महिलाओं को महतारी वंदना योजना के दूसरे चरण के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का इंतजार है। तो आपको बता दें कि, महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्री लक्ष्मी राजवाडे ने घोषणा किया है कि, जल्द ही महतारी वंदना योजना के दूसरे चरण के तहत फार्म भरने के लिए पोर्टल खोला जाएगा। इस बयान को सामने आने के बाद दूसरे चरण के तहत आवेदन का इंतजार कर रही है, महिलाओं के दिल में ठंडक जगी है।
महतारी वंदना योजना का दूसरा चरण शुरू, ऐसे करें आवेदन
Mahtari Vandana Yojana 2nd Round Form
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई महतारी वंदना योजना के माध्यम से राज्य के गरीब पात्र महिलाओं को सहायता राशि प्रदान कर उन्हें आर्थिक स्थिति की कमजोरी से दूर करने की ओर प्रोत्तसाहित कर रही है। जिसके लिए राज्य सरकार ने महतारी वंदना योजना के पहले चरण में 5 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक आवेदन करवाई थी।
इस दौरान लगभग राज्य के 70 लाख महिलाओं ने आवेदन कर हर महीने की क़िस्त राशि का लाभ प्राप्त कर रही है। लेकिन कुछ महिलाएं पात्र के बावजूद भी आवेदन से वंचित रह गई थी। ऐसे में उन महिलाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा जल्द ही योजना के दूसरे चरण का शुरुआत करने वाली है। ताकि कोई भी महिलाएं पात्र के बावजूद वंचित ना रहे और सभी पात्र महिलाएं हर महीने की क़िस्त का राशि का लाभ प्राप्त कर सकें।
Mahtari Vandana Yojana 2nd Round Form Date
राज्य के बाल एवं महिला विकास विभाग के मंत्री द्वारा दी गई बयान के मुताबिक जल्द ही महतारी वंदना योजना के दूसरे चरण के तहत आवेदन के लिए पोर्टल खोला जाएगा। मंत्री ने कहा- जो पात्र महिला योजना के पहले चरण में आवेदन से वंचित रह गई है उनके लिए जल्द ही पोर्टल खोल वाने को लेकर आवेदन की जाएगी।
आपकी अधिक जानकारी के लिए बता दे कि, दूसरे चरण के तहत आवेदन के लिए कब पोर्टल खोला जाएगा, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। हालांकि बयान के मुताबिक साफ पता चल रहा है कि, नवंबर महीने के आखिरी तक में दूसरे चरण के लिए पोर्टल खोल दी जाएगी। इसके बाद सभी पात्र वंचित महिलाएं फॉर्म भरकर महतारी वंदना योजना के लाभांवित महिलाएं बन सकती है।
Mahtari Vandana Yojana 2nd Round Update
महतारी वंदना योजना के दूसरे चरण में आवेदन कौन कर सकता है?
अगर आप महतारी वंदना योजना के पात्र महिलाएं हैं और पहले चरण के तहत आवेदन करने से वंचित रह गई है। तो फिर आप दूसरे चरण के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। वहीं अगर आप महतारी वंदना पहले चरण के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त कर रहे हैं। तो फिर आप दूसरे चरण के तहत आवेदन नहीं कर सकते हैं।
दूसरे चरण में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- बैंक खाता
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो।
महतारी वंदना योजना के दूसरे चरण में आवेदन कैसे करें?
महतारी वंदना योजना के दूसरे चरण में फॉर्म ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों तरीके से भर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको आंगनवाड़ी, पंचायत भवन या ब्लॉक से आवेदन फार्म प्राप्त करने होंगे। जबकि ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पोर्टल लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरने होंगे। आइये जानते हैं दोनों तरीकों से फॉर्म भरने की संपूर्ण जानकारी
महतारी वंदना योजना के दूसरे चरण में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- दूसरे चरण में ऑनलाइन आवेदन के लिए महतारी वंदना योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं।
- वेबसाइट के मुख्य पेज पर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब यूजर आईडी और पासवर्ड को डालकर पोर्टल में लॉगिन करें।
- अब महतारी वंदना योजना का फॉर्म खुलेगा, फॉर्म में सभी जानकारी को दर्ज करके फॉर्म को भर लेना है।
- फॉर्म भरने के बाद जरूरी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करके सबमिट पर क्लिक करें।
- इस तरह आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महतारी वंदना योजना के दूसरे चरण में ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- ऑफलाइन आवेदन लिए आप अपने आंगनबाड़ी या ब्लॉक के माध्यम से आवेदन फार्म प्राप्त करें।
- आवेदन फॉर्म को सही जानकारी के साथ भरें।
- इसके बाद भरे हुए फार्म के साथ जरूरी दस्तावेजों को अटैच करें।
- अब भरें फॉर्म को कार्यालय में जाकर जमा कर दें।
- उसके बाद आपके आवेदन फार्म की जांच की जाएगी।
- आवेदन फॉर्म सही पाई जाती है तो फिर आपका आवेदन फार्म स्वीकार किया जाएगा।