Maiya Samman Yojana 4th Kist Date: राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सुरेश जी द्वारा मईया सम्मान योजना के सभी लाभार्थी महिलाओं के खाते में चौथी क़िस्त की राशि जल्दी ट्रांसफर कर महिलाओं के लंबी इंतजार को खत्म करना का वक्त आ चुकी है। क्योंकि हेमंत सोरेन जी ने मईया सम्मान योजना के तीसरी किस्त जारी करने के वक्त ही वादा कर चुकी है कि, मईया सम्मान योजना के चौथी क़िस्त की राशि महिलाओं खाते में छठ पर्व के शुभ अवसर पर भेजी जाएगी। तो आइये जानते है कितने, किस तिथि और किन महिलाओं को मिलेगी।
छठपर्व में मिलेगी ₹4000 की राशि, जाने कब और किन महिलाओं को मिलेगी
Maiya Samman Yojana 4th Kist
मईया सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर महीने ₹1000 की क़िस्त राशि ट्रांसफर की जाती है। ऐसे में अब तक तीसरी क़िस्त यानि अक्टूबर महीने की किस्त राशि अक्टूबर महीने में ही जारी की जा चुकी है। वही अब लाभार्थी महिलाओं को चौथी क़िस्त यानि नवंबर महीने की क़िस्त राशि नवंबर महीने में जल्दी ट्रांसफर करने वाली है।
चौथी किस्त जारी करने की कंफर्म तिथि
मईया सम्मान योजना के चौथी क़िस्त 5 नवंबर को जारी कर दी जाएगी। क्योंकि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सुरेश जी ने तीसरी क़िस्त जारी करने के वक्त ही मईया सम्मान योजना के सभी लाभार्थी महिलाओं से वादा किया है कि, उन्हें चौथी क़िस्त की राशि छठ पर्व के पावन अवसर पर ट्रांसफर कर दी जाएगी।
मईया सम्मान योजना के चौथी क़िस्त इस दिन होगी जारी, देखें हेमंत सोरेन का बयान
चौथी क़िस्त की राशि किन्हे मिलेगी?
मईया सम्मान योजना के सभी तीसरी क़िस्त की राशि प्राप्त करने वाली लाभार्थी महिलाओं को तो चौथी क़िस्त की राशि ट्रांसफर की ही जाएगी। लेकिन जिन महिलाओं को किसी कारण तीसरी क़िस्त की राशि नहीं मिल पाई थी। और उन्होंने हुई त्रुटि में सुधाकर की है तो, फिर उन्हें भी चौथी क़िस्त की राशि मिलेगी। हालांकि कुछ महिलाओं को अगली क़िस्त से राशि नहीं मिलेगी?
चौथी किस्त में महिलाओं को कितने रुपए मिलेगी?
मईया सम्मान योजना के तहत सभी लाभार्थी को महिलाओं को हर महीने ₹1000 क़िस्त राशि मिलती है। ऐसे में उन्हें नवंबर महीने यानि चौथी क़िस्त के दौरान भी ₹1000 की राशि ही मिलेगी। हालांकि खबर आ रही है कि, हेमंत सोरेन जी द्वारा मईया सम्मान योजना के चौथी क़िस्त में महिलाओं को छठ पर्व के नाते ₹1000 की क़िस्त राशि नहीं बल्कि ₹2000 क़िस्त राशि भेजी जाएगी। तो आइये जानते है पूरी सच्चाई क्या है?
क्या महिलाओं को छठ पर्व के नाते पर ₹2000 की क़िस्त राशि मिलेगी?
चौथी किस्त यानी छठ पर्व में महिलाओं को ₹2000 की भेजने की बात की जाए, तो हेमंत सोरेन ने कहा है कि, हमने केंद्र सरकार से सभी बकाया राशि को एक साथ देने की बात की है। ऐसे में अगर केंद्र सरकार की ओर से हेमंत सोरेन को सभी बकाया राशि एक साथ मिलती है।
तो फिर महिलाओं को छठ पर्व के अवसर पर ₹2000 की क़िस्त राशि भेजी जा सकती है। हालांकि अब तक केंद्र सरकार की ओर से हेमंत सोरेन को बकाया राशि नहीं मिली है। तो ऐसे में महिलाओं को ₹1000 के ही क़िस्त राशि से ही संतुष्ट रहना होगा। ऐसे भी हेमंत सोरेन ने महिलाओं को मईया सम्मान योजना के अगली क़िस्त से ₹2500 की राशि ट्रांसफर करने वाली है।
चौथी किस्त में किन महिलाओं को मिलेगी ₹4000
मईया सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर महीने ₹1000 क़िस्त राशि ट्रांसफर की जाती है। ऐसे में मईया सम्मान योजना की अब तक तीन क़िस्त की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है। जबकि कुछ महिलाओं को पहले तीन क़िस्त की राशि नहीं मिल पाई है। तो ऐसे में इन महिलाओं को चौथी क़िस्त के दौरान पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी क़िस्त की राशि को मिलाकर एक साथ ₹4000 के रूप में ट्रांसफर की जाएगी।
चौथी क़िस्त के क्या लाभ है?
चौथी क़िस्त की राशि खासकर उन महिलाओं के लिए काफी लाभकारी है, जिन महिलाओं को मईया सम्मान योजना के पहले तीन क़िस्त की राशि से वंचित रहना पड़ा था। क्योंकि उन महिलाओं को चौथी क़िस्त के दौरान ₹4000 की राशि ट्रांसफर की जाएगी। ऐसे में सामान्य तौर पर तो सभी लाभार्थी महिलाओं के लिए चौथी क़िस्त की राशि भी उतनी ही लाभकारी है। जितनी मईया सम्मान योजना के हर क़िस्त की राशि उनके लिए लाभकारी है।
मईया सम्मान योजना के तीनों क़िस्त जारी करने की तिथि
Maiya Samman Yojana All Installment Information
क़िस्त | जारी करने की तिथि | राशि |
पहली क़िस्त | 18.08.2024 | ₹1000 |
दूसरी क़िस्त | 13.09.2024 | ₹1000 |
तीसरी क़िस्त | 08.10.2024 | ₹1000 |
अगली किस्त क्या है?
मईया सम्मान योजना की अगली किस्त यानी पांचवी क़िस्त को ही अगली किस्त कहा जा रहा है। क्योंकि अब तक मईया सम्मान योजना की चौथी क़िस्त की राशि मिलने वाली है। तो ऐसे में पांचवी किस्त को ही अगली किस्त कहा जाता है।
अगली किस्त कब आएगी?
मईया सम्मान योजना के चौथी क़िस्त की राशि में महिलाओं को जल्द ही ट्रांसफर करने वाली है। लेकिन इससे पहले महिलाएं अगली किस्त कब आने की जानकारी जानना चाहते है। तो आपको बता दे कि, अगली क़िस्त की राशि महिलाओं के खाते में दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह तक ट्रांसफर कर दी जाएगी।
अगली क़िस्त से कितने रुपए मिलेगी?
मईया सम्मान योजना की अब तक चौथी किस्त में महिलाओं को ₹1000 की राशि ही ट्रांसफर की जा रही है। लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मईया सम्मान योजना के अगली क़िस्त यानी पांचवी किस्त से महिलाओं को ₹2500 की राशि ट्रांसफर करने का ऐलान कर दिया है।
अगली क़िस्त से किन महिलाओं को राशि नहीं मिलेगी?
मईया सम्मान योजना के सभी लाभार्थी महिलाएं अब तक बिना बैंक खाते को आधार से लिंक एवं बैंक खाते की डीबीटी सक्रिय कराए, क़िस्त राशि प्राप्त कर रही थी। लेकिन अगली क़िस्त यानि दिसंबर महीने से महिलाओं को बैंक खाते को आधार से लिंक एवं बैंक खाते की डीबीटी सक्रिय नहीं कराने पर क़िस्त राशि नहीं मिलेगी। ऐसे में आपको पांचवी क़िस्त से ₹2500 क़िस्त राशि प्राप्त करने के लिए बैंक खाते को आधार से लिंक एवं डीबीडी सक्रिय अनिवार्य कराना होगा।